(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय लल्लू के नेतृत्व में 7 सदस्यीय दल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देने पहुंचा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू का कहना है कि 2 दिन पहले राज्यपाल ने मिलने का समय दिया था, उसके बावजूद भी उन्होंने आज मुलाकात नहीं की। करीब 40 मिनट तक हम और हमारे अन्य पदाधिकारी गेट पर खड़े रहे। विरोध करने पर राज्यपाल के एडीसी ने आकर हमारा ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा कि आज राज्यपाल ने भाजपा नेता के रूप में व्यवहार कर राज्य के संवैधानिक प्रमुख के पद की मर्यादा को तार-तार करने के साथ लोकतंत्र का घोर अपमान किया है।
22 करोड़ आबादी वाले राज्य के 34 लाख लोगों को डबल डोज देकर पीठ थपथपाने वाली सरकार
कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 22 करोड़ आबादी वाले राज्य के कुल 34 लाख लोगों को डबल डोज दिया गया है। इस गति से तो सभी को वैक्सीन देने में लगभग 13 वर्ष लगेंगे। वर्तमान में समय में सरकार की वैक्सीनेशन नीति के कारण संकट भयावह रूप लेता जा रहा है। ऐसे में कोरोना नियंत्रण में सरकार की भूमिका मात्र अपनी पीठ स्वयं थपथपाने तक सीमित है। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे बिहार के बाद सबसे कम वैक्सीनेशन उत्तर प्रदेश में हुआ है और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार झूठे दावे कर प्रदेश को धोखा दे रही है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि प्रदेश की 22 करोड़ जनता के लिये कुल 1500 वैक्सिनेशन सेंटर ही सरकार ने बना रखे हैं। इनमें भी वैक्सीन न होने के कारण बहुत से सेंटर पर वैक्सीनेशन नही होने की जानकारी लगातार आती रहती है। वही राज्य में इंटरनेट व डॉक्युमेंट्स से वंचित लोगो के लिये वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं है। शहरी इलाकों में 80 प्रतिशत व ग्रामीण इलाकों में कुल 22 प्रतिशत लोगो की इंटरनेट तक पहुँच है। ऐसे में कैसे होगा वैक्सीनेशन ? उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार बताये वह कोरोना संक्रमण से कितने दिनों में जनता को बचा पाएगी ?
सरकार की नीतियों का खामियाजा जनता भुगतने को विवश- डा.पी.एल. पुनिया
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पूर्व राज्यसभा सदस्य डाॅ. पीएल पुनिया ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसकी अदूरदर्शिता और गलत नीतियों के कारण प्रदेशवासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब लोग एक दूसरे के सहयोग की भावना के साथ संकटकाल में मदद को आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे समय में सरकार ने जनता का साथ छोड़कर अपने संवैधानिक व नैतिक दायित्व का निर्वहन न कर प्राप्त जनादेश का अपमान किया है। विधान परिषद में कांग्रेस के नेता दीपक सिंह ने कहा कि राज्य सरकार झूठी घोषणाओं के बल पर भ्रम फैलाकर अपनी जिम्मेदारियों से हटकर वह केवल अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए आंकड़ेबाजी के खेल में लगी हुई है। कोरोना की भयावहता से उसने पूरी तरह अपनी आंखें बन्द कर ली हैं।