- एसीसी लिमिटेडऔरअम्बुजा सीमेंट्सअमेठी, दादरी में लगायेंगे तीनऑक्सीजन उत्पादक संयंत्र
(www.arya-tv.com)एसीसी लिमिटेड और अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड जो कि भारत में लाफार्ज होलसेल की दो संचालित ईकाईया है, इन्होंने कोविड महामारी के दूसरी लहर में चुनौतियों का सामना कर रहे राज्य के लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सहायता कोशिशों कोआगे बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयासों के साथ जुड़ गई है। एसीसी लिमिटेड और अम्बुजा सीमेंट उत्तर प्रदेश सरकार के सही दिशा और प्रभावी हस्तक्षेप में एक त्वरित सहायता प्रदानकरनाचाहतेहैं। वर्तमान परिस्थिति में ऑक्सीजन की निरंतरआपूर्ति की आवश्यकताओं बढ़ गई हैं जो प्रभावी हस्तक्षेप की मांग करता है। इन जरूरतों को समझते हुए ये दो कंपनियां राज्य में तीन ऑक्सीजन उत्पादक संयंत्र स्थापित करने वाली है। एक औद्योगिक ऑक्सीजन उत्पादक संयंत्र की स्थापना अमेठी जिले के टिकरिया में होगी जब कि दो मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादक संयंत्र गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी में स्थापित किए जाएंगे। उपरोक्त के खरीद के लिए ऑर्डर दिए जा चुकेहैंऔर इन संयंत्रों का वितरण बिल्कुल सही ट्रैक पर है। तीनऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना के साथ साथ एसीसी लिमिटेड और अम्बुजा सीमेंट्स ने 100 ऑक्सीजन कसेन्ट्रेटर्स के खरीद के भी आदेश दिए है जिसमें प्रत्येक कीक्षमता 10 लीटर प्रति मिनटकीहै। 100 कोन्ट्रेटर्समेंसे 91 कसेन्ट्रेटर्स राज्य को सौंपे जा चुकेहै (46 गौतमबुद्धनगर के डीएम कोऔर 45 अमेठी के डीएम को।