मेगा वैक्शीनेशन कैम्प में लगातार सफाई और सैनिटाइजेशन किया गया: नगर आयुक्त

Education
  • घैला पुल पर नदी की सफाई कार्य तेजी से हो रहा: नगर आयुक्त

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम द्वारा घैला पुल पर दोनो तरफ जाल बंधवाये गये है, जहां एकत्र जलकुम्भी को रोक कर उसेे निरन्तर निकलवाते हुए गोमती नदी की सफाई करायी जा रही है। साथ ही पीपे वाले पुल से फन बैराज तक गोमती नदी से वृहद स्तर पर जलकुम्भी को निकलवाकर सफाई करायी जा रही है निरीक्षण के दौरान नदी में डालीगंज पुल के निकट गिर रहे नाले के मुहाने से आ रही गंदगी को हटाये जाने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिये गये। पीपे वाले पुल के आसपास नदी से जलकुंभी की सफाई के संबंध में निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पोकलैण्ड मशीन एवं नाव लगाकर जलकुंभी हटाये जाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये। नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त अमित कुमार द्वारा, मुख्य अभियंता उपस्थित रहे।

  • मेगा वैक्शीनेशन कैम्प में लगातार सफाई और सैनिटाइजेशन किया गया: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन लखनऊ शहर के तीन स्थलों यथा-छोटा इमामबाड़ा, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम व इकाना स्टेडियम में किया जा रहा है। उक्त तीनों वैक्सीनेशन कैम्प स्थलों पर दिन में दो बार कराये जा रहे सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई, कूड़े का उठान, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है। इसके लिए तीनों जगहोें पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिसमें के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में पंकज भूषण, पर्यावरण अभियंता, अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में अवनीन्द्र कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त साथ ही छोटा इमामबाड़ा में डॉ. सुनील कुमार रावत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

  • जरूरमंदों को भोजन की व्यवस्था की गयी: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम द्वारा 8 जोनों में लॉकडाऊन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि का प्रबंध कम्युनिटी किचेन के माध्यम से किया जाता है। इसी क्रम में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि कैसरबाग, अमीनाबाद व आसपास के क्षेत्र,चारबाग रेलवे स्टेशन, रवीनद्रालय तथा आसपास,मेडिकल कॉलेज परिसर, ट्रामा सेंटर तथा आसपास के क्षेत्र,सुभाष मार्ग किराना मंडी,रकाबगंज सब्जी मंडी एवं राम मंदिर के आस पास,आईकॉन अस्पताल,विशाल हास्पिटल,ट्रॉमा हाईवे, सीतापुर रोड, सेंट मैरी अस्पताल, जानकीपुरम,देवकी नर्सिंग होम, सीतापुर रोड,महात्मा गाँधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट,चंदन अस्पताल, विजयंतखंड,छोटा इमामबाड़ा,घंटाघर,कोनेश्वर चौराहा,चौक चौराहा,कुकरैल बंधा,विकास नगर मोड़,खुर्रमनगर चौराहे के आसपास,फरीदी नगर चाँदन,खलीफा होटल के आसपास,तकरोही,अमराई गाँव,मुंशीपुलिया, पॉलीटेक्निक चौराहे के आसपास,आलमबाग बस स्टेशन व आसपास,अवध हॉस्पिटल के आस पास,अजंता हॉस्पिटल के आस पास,राजधानी कोविड अस्पताल, वृंदावन कालोनी आदि स्थानों पर जरूरमंदों को भोजन की व्यवस्था की गयी।