IGNOU:जून टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए असाइनमेंट सबमिशन की लास्ट डेट बढ़ी, अब 15 जून तक प्रोजेक्ट जमा कर सकेंगे स्टूडेंट्स

Education

(www.arya-tv.com)इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) 2021 के लिए असाइनमेंट सबमिशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अब स्टूडेंट्स टीईई जून 2021 के लिए अपने असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्डवर्क जर्नल, शोध प्रबंध आदि 15 जून तक सबमिट कर सकते हैं। इससे पहले असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 31 मई थी।

सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि कि, “इग्नू ने टीईई, जून 2021 के लिए असाइनमेंट / प्रोजेक्ट रिपोर्ट / इंटर्नशिप / फील्ड वर्क जर्नल / आदि जमा करने की आखिरी तारीख 15 जून तक बढ़ा दी है।”

स्टूडेंट्स तारीख बढ़ाने की कर रहे थे मांग

असाइनमेंट सबमिशन को लेकर स्टूडेंट्स लगातार आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे। दरअसल, कुछ स्टूडेंट्स का कहना था कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते असाइनमेंट या प्रोजेक्ट जमा करने की आखिरी बढ़ाई जाए। जबकि कुछ चक्रवात यास से प्रभावित होने के कारण समय सीमा में विस्तार की मांग कर रहे थे। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स ने के मुताबिक उन्हें स्टडी मैटेरियल और असाइनमेंट बुकलेट्स नहीं मिली और इस वजह से असाइनमेंट या प्रोजेक्ट आदि जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जाए।