(www.arya-tv.com) कोरोना महामारी के चलते एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़े स्वतंत्र पत्रकारों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में महानायक अमिताभ बच्चन उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। हाल ही में उन्होंने कई स्वतंत्र पत्रकारों की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया और उनके बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की है। ताकि संकटकाल के आने वाले कुछ महीनों में उनके परिवारों को राहत मिल सके। ऐसे ही एक पत्रकार ने बताया, “अमिताभ बच्चन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब तक 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का दान कर चुके हैं। उनका कहना है कि जरूरत पड़ी तो वे और राशि दान करने में पीछे नहीं हटेंगे।”
