सोशल डिस्टैंसिंग के साथ ई-भंडारा आयोजित किया गया: महापौर
(www.arya-tv.com)प्रथम बड़ा मंगल को प्रसाद वितरण का कार्य प्रातः 9 बजे महापौर संयुक्ता भाटिया के आवास से प्रारंभ किया गया। वहां पर महापौर ने बजरंग बली की पूजा अर्चना की और शीघ्र कोरोना से मुक्ति की कामना की। प्रसाद में मुख्य रूप से लाईया चना, गुड, बिस्क्युट, केला, बूंदी, आयुर्वेदिक काढ़ा बांटा गया। इसके साथ ही मास्क, सिनेटाइजर, ग्लब्स, हैंडवॉश जैसी वस्तुओं का वितरण भी हुआ।
ई भण्डारा प्रसाद वाहन महापौर के आवास से निकल कर कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, सिंगार नगर, आलमबाग चौराहा, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, चारबाग़, हुसैनगंज, विधान सभा, नगर निगम कार्यालय, परिवर्तन चौक, हुनुमान सेतु मंदिर, आई टी चौराहा, कपूरथला, महानगर, बादशाह नगर, भूत नाथ, मुंशी पुलिया होते हुए पालीटेक्निक चैराहे पर पहुंचा जहां आज के कार्य का समापन हुआ।
नानक चंद लखमानी, पीयूष दीवान एवं सेवा भारती के दिनेश जी, में०एम० दीदी, अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक मनोज, श्रीमती ज्योति किरण रतन, प्रकाश राय आदि ने स्थान स्थान पर वाहन का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की।
अनेको लोग जो राशन आदि देना चाहते है उनसे राशन व्यवस्था करने को कहा गया है जिसे नगरनिगम के अधिकारियो के साथ समन्यवय कर घर से मंगाने का कार्य भी किया जायेगा। लोगो को इस बात का अफ़सोस रहा कि इस योजना की जानकारी उन्हें देर से हुई और आज वे ई-भंडारे का आयोजन नहीं कर सके। ऐसे लोग आगामी आने वाले बड़े मंगल जो 8, 15 एवं 22 जून को पड़ने वाले है को अपना आयोजन करेगे। आगामी मंगलो को प्रसाद आयोजक के घर तक पहुचाने की योजना पर भी कार्य हो रहा है। मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ राम कुमार ने बताया कि जिन आयोजकों की ओर से आज ई भण्डारा का आयोजन किया गया है, उनसे शीघ्र ही ई-भण्डारा कोऑर्डिनेटर्स फीडबैक फॉर्म भरवाने का कार्य करेंगे ताकि आयोजकों की संतुष्टि का स्तर पता चल सके। इससे सेवा कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी पुरे दिन पल पल कार्यो की जानकारी प्राप्त करती रही और आवश्यक मार्ग दर्शन प्रदान करती रही।
ई-भंडारे के अभियान से जुड़ना बेहद आसान है। सेवा कार्य के प्रति समर्पित कोई भी समूह अथवा श्रद्धालु पंजीकरण के माध्यम से मंगलमान अभियान से जुड़ सकता है। पंजीकरण की प्रक्रिया हमारे पोर्टल www.mangalman.in पर जाकर की जा सकती है।
आज के आयोजन में अंकित , आलोक , पंकज जी, प्रफुल्ल , अनूप , राहुल , रोहित , अमर , श्रीनिवास , हेमंत , दर्पण , विश्वजीत , अखिलेश्वर , अरविन्द , विष्णु , प्रशांत की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही।