(www.arya-tv.com)अवैध पिस्टल संग कारतूस बरामद होने पर अयोध्या पुलिस ने दो अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
सीओ रुदौली राकेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियो के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच कुरैया जंगल बहद ग्राम सैमसी, थाना मवई में दो लोगो को अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान उमेश कुमार सिंह, अजय सिंह के रूप में हुई है।
पिस्टल और 3 ज़िंदा कारतूस बरामद
पुलिस को तलाशी में उमेश कुमार सिंह के पास से 7.65 एमएम की एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बनामद हुआ है। जबकि, अजय सिंह के पास से एक 315 का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस अभियान में मवई थाना के सैदपुर चौकी प्रभारी विनयकुमार यादव, सिपाही सरस कुमार, राजेश सिंह कमांडर पीआरवी 912, होमगार्ड विजयपाल चालक पीआरवी 912 मौजूद रहे।
आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
पुलिस ने पकड़े दोनों अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ 136/21धारा3/25आर्म्स एक्ट, 137/21धारा3/25आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।