(www.arya-tv.com)अलीगढ़ में शराब से 83 मौतों के बाद पूरे प्रदेश में जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह बहराइच में पुलिस ने एक मकान में छापा मारा। यहां कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी भागने में सफल हो गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
60 लीटर शराब बरामद
यह पूरा मामला नानपारा कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले का है। यहां स्थित एक मकान में कच्ची शराब बनाकर बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह व कोतवाल हर्षवर्धन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जबकि आठ ड्रम में 1600 लीटर लहन बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट करा दिया।
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
छापेमारी के दौरान मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी भाग निकला। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें बाबादीन, महेश व आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।