लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर:PG के 9 सब्जेक्ट्स का रिजल्ट जारी, 242 स्टूडेंट्स पास हुए

Education Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन के नौ और विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इनमें कुल 256 में से 242 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके सक्सेना के अनुसार एमएससी के विभिन्न विषयों के नतीजे बुधवार को घोषित हुए है। परिणाम में एमएससी फिजिक्स थर्ड सेमेस्टर,एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलाजी – थर्ड सेमेस्टर, एमएससी न्यूक्लियर मेडिसन – थर्ड सेमेस्टर, एमएससी न्यूट्रीशियन – थर्ड सेमेस्टर,एमएससी बायोस्टैटिस्टिक – थर्ड सेमेस्टर, एमएससी रेनेवल एनर्जी – थर्ड सेमेस्टर,एमएससी प्लांट साइंस (न्यू), एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स (न्यू) और एमएससी इनवायमेंटल साइंस (न्यू) शामिल है। इससे पहले मंगलवार को भी विश्वविद्यालय ने यूजी – पीजी के दस विषयो का परीक्षा परिणाम जारी किया था।