(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज स्थित एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टर्स के साथ मारपीट की। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज हो गई है।
22 मई को इलाज के लिए भर्ती हुई थी महिला
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विनोद के मुताबिक अम्बेडकर नगर के रहने वाले सुनील मिश्रा ने 22 मई को अपनी पत्नी शैला को भर्ती कराया था। सीटी स्कैन में कोविड की पुष्टि हुई थी। मरीज की हालत बेहद नाजुक थी। इसकी जानकारी तीमारदारों को देने के बाद इलाज शुरू किया गया। काफी प्रयास के बाद भी शैला की हालत में सुधार नही हुआ और 25 मई को उनकी मौत हो गयी।
मरीज की मौत होते ही सुनील मिश्रा और उनके साथ आये करीब 12 लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और अन्य स्टाफ को बुरी तरह से मारापीटा। सूचना देने पर पुलिस पहुची तो आरोपी उनके सामने भी मारपीट करते रहे। इंस्पेक्टर का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।