प्रभास स्टारर ‘सालार’ में हो सकती है जॉन अब्राहम की एंट्री, विलेन के किरदार में आ सकते हैं नजर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)प्रभास स्टारर ‘सालार’ इस साल की मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक हैं। फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल पूरा हो चुका है। जबकि दूसरा शेड्यूल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते टल गया। अब इस फिल्म से जुड़ी रोचक जानकारी निकलकर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस फिल्म के विलेन के किरदार के लिए जॉन अब्राहम को अप्रोच किया है। हालांकि, उन्होंने हामी भरी या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। फिल्म में श्रुति हासन लीड एक्ट्रेस की भूमिका में दिखाई देंगी और इसे 14 अप्रैल 2022 को रिलीज करने की प्लानिंग है।