- नाला सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया: नगर आयुक्त
(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा जोन-6, स्थित सरकटा नाला के अन्तर्गत अहमद हुसैन कोठी के पीछे, पीर बुखारा इमामबाड़ा के पीछे जूता बाजार, सेवा सदन पुलिया हुसैनाबाद, सजातबाग पुलिया, गोपी की पुलिया, मेड़ूलाल पुल पर सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया गया। जहां पर 07 टी0एम0एक्स0 मशीन, पोकलैन मशीन एवं 40 कर्मचारियों द्वारा कार्य कराया जा रहा था। मशीनों के माध्यम से 12 हाईवा मलवा निकाला गया। नाले की लम्बाई लगभग 07 किलोमीटर है, जिसमें से लगभग 04 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष नाले की सफाई का कार्य प्रगति पर है।
- गोमती सफाई का निरीक्षण किया गया: नगर आयुक्त
विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा गोमती नदी में मौजूद जलकुम्भी का स्थलीय सर्वेक्षण किया गया। निरीक्षण में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता तथा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियंता उपस्थित रहें। सर्वेक्षण के दौरान गोमती नदी को 5 सेक्टर में विभाजित किया गया जिसमें प्रथम सेक्टर पीपे वाले पुल से लेकर कुड़ियाघाट तक कुल लगभग 1500 मीट्रिक टन जलकुम्भी; द्वितीय सेक्टर कुड़ियाघाट से पक्का पुल के बीच पूर्व में सफाई कार्य कराये जाने के उपरांत 100 टन अवशेष जलकुम्भी, तृतीय सेक्टर पक्का पुल से निकट के रेलवे ब्रिज तक लगभग 500 मीट्रिक टन जलकुम्भी,चतुर्थ सेक्टर झूलेलाल वाटिका से हनुमान सेतु तक 1850 टन जलकुम्भी; पंचम सेक्टर हनुमान सेतु से गोमती बैराज तक सफाई कराये जाने के उपरांत बहुत थोड़ी मात्रा में लगभग 100 टन जलकुम्भी हटाये के लिए 5 जे.सी.बी., 2 पोकलैण्ड मशीन एवं 27 नावों पर 86 श्रमिको को लगाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
सिंचाई विभाग द्वारा 5 पोकलैण्ड मशीन किराये पर दिये जाने के संबंध में उच्च स्तर से दिये गये निर्देश प्राप्त होने के उपरांत नावों की संख्या 40 करते हुए तथा अन्य संसाधनों में वृद्धि कर आगामी 10 दिवसों के अंदर पीपे वाले पुल से गोमती बैराज तक गोमती नदी की समस्त जलकुम्भी को हटाये जाने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जायेगा।