लापरवाही से गई जान:लखनऊ नगर निगम कर्मचारी की कार की टक्कर से मौत, आक्रोशित कर्मचारियों ने थाने पर किया हंगामा

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में मिठाई वाले चौराहे पर मंगलवार सुबह सफाई करते वक्त नगर निगम कर्मी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। साथियों ने गम्भीर हालात में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने पहले अस्पताल में और बाद में थाने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने कार सवारों पर जानबूझकर रामू को कुचलकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित कार सवारों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गोमतीनगर में मिठाई वाले चौराहे के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार की टक्कर से नगर निगम के संविदा कर्मी डाला चालक रामू (27) की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक बाराबंकी के देहुआ निवासी रामू नगर निगम में संविदा पर डाला चलाते थे। मंगलवार सुबह रामू कूड़ा लोड करा रहा था। इस बीच तेज रफ्तार वैगनआर कार ने रामू को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रामू को सिविल अस्पताल ले गए।

इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया

वहीं कार सवारों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अस्पताल में डाक्टर के रामू के मृत घोषित करते ही परिजन व सहकर्मीयों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के शांत कराने पर गोमतीनगर थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजा की मांग लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में कार्रवाई की मांग की। हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। साथी विपुल ने बताया कि रामू के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी के मुताबिक कार सवारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

परिजनों की तहरीर पर होगी जांच
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। परिजनों का आरोप है कि रामू एसआरएस माल के डाले में कूड़ा भरवा रहा था। इस बीच तीन युवक वैगनआर कार से पहुंचे उन्होंने रामू से पहले उनका कूड़ा उठाने के लिए कहा। रामू के बिना अधिकारियों के निर्देश पर कूड़ा उठाने से इंकार कर दिया। इस पर युवकों ने गाली-गलौज की और कुछ देर बाद लौट कर आए और उस पर कार चढ़ा दी। जैसा मौके पर मौजूद उसके साथियों ने बताया।

दूसरी तरफ दोपहर करीब एक बजे तत्काल मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी शुरू कर दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठी पटक कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया मृतक रामू की पत्नी संध्या की तहरीर पर कार चालक दीप अवस्थी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।