विधायक ने माना, अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के लिए दिए थे एक बोरी भरकर पैसे

UP

(www.arya-tv.com)पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। खुलकर लेनदेन की बात की जा रही है। जिला पंचायत सदस्य खरीदे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक के बोल सियासत में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने माना कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के लिए उन्होंने एक बोरी भरकर रुपया दिया था। साथ ही, विकास न होने की बात भी स्वीकारी।

कांग्रेस के बागी विधायक एवं बीजेपी नेता व एमएलसी दिनेश सिंह के भाई राकेश सिंह का भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला यह वीडियो है। हरचंदपुर क्षेत्र में रात के अंधेरे में लोगों को जमा करके उन्होंने यह बातें कहीं। इस वीडियो के बाद अब उनकी बड़ी किरकिरी हो रही है। वहीं, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इस पर ट्वीट किया है।

ये कहा वीडियो में…
एक मिनट आप हमारी बात सुन लो, उसके बाद हम आपकी बात सुनेंगे। सतीश को अगर आप जितवाते तो वो हमको फ्री में वोट देते, लेकिन आप लोगों ने दिनेश को हमसे विरोध करके जितवा दिया। क्या उन्होंने किया? पूर्व विधायक राम नरेश यादव के घर पर एक बोरी रुपया लेकर उन्होंने वोट हम ही को दिया। उससे आप लोगों को कुछ मिला? ये तो सौभाग्य कहो, हम लोग इसी ब्लॉक के रहने वाले थे, इसी क्षेत्र के रहने वाले थे इसलिए जिला पंचायत से काम हो गया। जैसे हम लोग जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ते हैं और सलोन तहसील का कोई जिला पंचायत अध्यक्ष हमसे पैसा लेकर वोट देता है तो उसके क्षेत्र में कुछ काम होता है पांच साल? नहीं होता न। उसी प्रकार इनके क्षेत्र में भी नही होता। इसलिए मैं यहां से विधायक हूं, हमारा ब्लॉक प्रमुख है। बड़े भाई एमएलसी हैं और इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं इसीलिए यहां जिला पंचायत से काम दिखाई पड़ रहा है।

कैंडिडेट हारा तो बौखलाए विधायक
दरअसल, विधायक राकेश के भाई अवधेश सिंह पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष थे। इस बार उन्होंने अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के लिए सुमन सिंह को हरचंदपुर तृतीय वार्ड से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़वाया लेकिन वो चुनाव हार गई। अब किसी और को वो मैदान में उतारें और जिला पंचायत में अपना वर्चस्व कायम कर सकें। इसके लिए विधायक अभी से पेशबंदी में लग गए हैं।