(www.arya-tv.com)कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 131 लोगों की मौजूदगी में प्लेन में शादी करने वाले मदुरै के एक कपल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कोविड प्रोटोकॉल फॉलो न करने पर अब एविएशन रेगुलेटर ने इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्पाइस जेट एयरलाइंस ने पूछताछ के लिए पायलट को ऑफ ड्यूटी कर दिया है।
DGCA क्रू मेंबर को रोस्टर से हटाया
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के मुताबिक, मिड-एयर मैरिज मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी से मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। क्रू मेंबर को रोस्टर से हटा दिया गया। इधर, एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि मदुरै से स्पाइसजेट चार्टेड बुक की गई थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी इससे अनजान थी।
एयरलाइंस ने पल्ला झाड़ा
एयरलाइंस ने इस पूरे मामले में पल्ला झाड़ लिया है। अधिकारियों का कहना है कि कपल और उनकी फैमिली ने कहने के बाद भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। 23 मई को स्पाइसजेट बोइंग 737 चार्टेड प्लेन को मुदरै के एक ट्रैवल एजेंट ने एक फैमिली के लिए शादी के बाद ट्रिप के लिए किराए पर लिया था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 24 से 31 मई के बीच तमिलनाडु में सरकार ने टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। इससे पहले 23 मई को छूट दी गई थी। ऐसे में कपल राकेश और दीक्षा ने अपनी शादी यादगार बनाने के लिए परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में प्लेन में शादी करने की प्लान किया था। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। इस दौरान कई लोगों ने इस तरह कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो न करने पर सवाल उठाए थे। कपल ने बताया था कि जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई तो उन्होंने शादी को यादगार बनाने का मन बनाया। कपल का कहना है कि सभी यात्रियों के RT-PCR टेस्ट कराए गए थे। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही शामिल किया गया। उनकी शादी 20 मई को ही हो गई थी, लेकिन उस वक्त प्रतिबंध के चलते कम लोग ही शामिल हो पाए थे।