- विशेष सफाई अभियान के साथ निरीक्षण किया गया: नगर आयुक्त
(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सोमवार को भी विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाता है। जोन-07 के इस्माइलगंज प्रथम एवं इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में चलाया गया। दोनों वार्डोें में प्रतिदिन लगभग 1200 सफाई कर्मचारी लगाते हुए 92 वाहनों की मदद से 165 मेट्रिक टन कूडा उठाया गया एवं 252 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। 101 नाले/नालियों को साफ कराते हुए मौके पर ही सिल्ट का उठान कराया गया। प्रचार विभाग द्वारा लगभग 700 होर्डिंग्स, सड़क किनारे लगे हुए लोहे के साईन बोर्डस, बैनर, पोस्टर हटाकर जब्त किये गये। सड़क पर पड़े हुए मलबे, निर्माण सामाग्री को अभियत्रण विभाग द्वारा हटाते हुए जब्ती की कार्यवाही की गयी।
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा दोनों वार्ड़ों में सघन भ्रमण करते हुए सभी को सफाई कार्य पूरे मनोयोग से करने हेतु प्रेरित किया गया एवं कमियां पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये।