(www.arya-tv.com)इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। इस पाठ्यक्रम को नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग के मदद से एग्जीक्यूट किया जा रहा है। इस कोर्स को करने के इच्छुक कैंडिडेट्स IIT मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट iitm.ac.in या फिर एनपीटीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट nptel.ac.in के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं।
12 हफ्ते का होगा कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यह कोर्स 12 हफ्ते का होगा, जिसमें प्रॉब्लम सॉल्व की सर्च मैथड सिखाई जाएगी। IIT मद्रास के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर दीपक खेमानी स्टूडेंट्स को यह कोर्स कराएंगे। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग एवं डेटा साइंस के यूजी और पीजी स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स फायदेमंद है।
26 जुलाई से शुरू होगा कोर्स
यह कोर्स 26 जुलाई से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इच्छुक कैंडिडेट्स NPTEL की वेबसाइट के जरिए 2 अगस्त तक इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस कोर्स के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। 23 अक्टूबर को इसके लिए परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपए की फीस जमा करनी होगी। कैंडिडेट्स को पास होने पर के इस कोर्स का सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले IIT मद्रास और NPTEL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट करें।