(www.arya-tv.com)यरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘RRR’ के रिलीज के बाद के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स की डील करीब 325 करोड़ रुपए में हुई है। रिपोर्ट्स में फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा ने जी ग्रुप को इसके अधिकार ट्रांसफर कर दिए हैं। ये सौदा सभी भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) के वर्जन को मिलाकर हुआ है। यह रिलीज के बाद के राइट्स के मामले में अब तक की सबसे बड़ी डील बताई जा रही है।
जयंतीलाल गड़ा ने 475 करोड़ में खरीदे थे राइट्स
कुछ समय पहले खबर आई थी कि जयंतीलाल गड़ा के स्टूडियो पेन (पॉपुलर एंटरटेनमेंट नेटवर्क) इंडिया लिमिटेड ने फिल्म के सभी भाषाओं के डिजिटल, सैटेलाइट और इलेक्ट्रोनिक राइट्स खरीदे थे। इसके साथ ही उन्होंने ‘RRR’ के हिंदी वर्जन के थिएट्रिकल राइट्स भी 140 करोड़ रुपए में खरीदे थे। यह एकमुश्त डील 475 करोड़ रुपए में हुई थी।
राइट्स बेचकर 450 करोड़ के प्रॉफिट में पहुंचे मेकर्स
पिंकविला की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ‘RRR’ के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर सभी तरह के राइट्स (थिएट्रिकल, डिजिटल, सैटेलाइट से लेकर म्यूजिक तक) बेच दिए हैं और इससे वे 450 करोड़ रुपए के फायदे में पहुंच गए हैं। रिलीज से पहले फिल्म का कुल रेवेन्यु 800 करोड़ रुपए के आसपास आंका जा रहा है, जो कि इंडियन सिनेमा में किसी भी प्रोड्यूसर के नाम अब तक का सबसे बड़ा अमाउंट है।
कोविड के कारण आगे बढ़ सकती है रिलीज डेट
राइट्स का सौदा करते वक्त यह स्पष्ट कर दिया गया है कि ये रिलीज के बाद के स्ट्रीमिंग और सैटेलाइट राइट्स हैं और गलती से भी इसे डायरेक्ट OTT रिलीज के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। फिल्म की रिलीज की बात करें तो अभी तक इसे इसी साल दशहरा वीकेंड में 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लाने की प्लानिंग है। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
पहले भी एक बार पर्दे पर आते-आते रह गई फिल्म
फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बन रही है। यह फिल्म 1920 के दशक के क्रांतिकारियों अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड है। पहले यह मल्टी-स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोनावायरस की पहली लहर और लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन की अहम भूमिका है। अजय और आलिया की यह पहली साउथ इंडियन फिल्म है।