(www.arya-tv.com)ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की दो खुराक काेराेना राेकने में 85 से 90% प्रभावी है। ब्रिटेन के लोकस्वास्थ्य विभाग ने देश में टीकाकरण के आंकड़ों के विश्लेषण के हवाले से यह जानकारी दी है। एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के नाम से भारत में लाेगाें काे बड़े पैमाने पर लगाई जा रही है।
पीएचई ने गुरुवार काे साप्ताहिक वैक्सीन निगरानी रिपोर्ट जारी की। इसमें यह भी बताया कि इंग्लैंड में टीकाकरण से नौ मई 2021 तक 60 वर्ष या उससे अधिक के लोगों की 13,000 मौतों को रोका गया है। इनमें से 80 साल और ऊपर के लाेगाें में 11,100, 70 से 79 साल के लाेगाें में 1,600 और 60 से 69 साल के लाेगाें में 300 माैतें रोकी गईं। टीकाकरण ने इंग्लैंड में 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में लगभग 39,100 काे अस्पताल में भर्ती होने से रोका है।