(www.arya-tv.comइंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के बचे हुए 31 मैच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत में नहीं कराएगा। BCCI के सीईओ हेमांग अमीन 29 मई को BCCI की होने वाली स्पेशल बैठक में IPL के बचे हुए मैच कराने के लिए इंग्लैंड और UAE में कराए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। हालांकि अमीन की पहली पसंद UAE है।
टी-20 वर्ल्ड कप भारत से UAE में शिफ्ट होने पर ही वे IPL इंग्लैंड में कराना चाहते हैं। अमीन BCCI के साथ ही IPLके भी सीईओ हैं। अमीन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि IPLके बचे हुए मैच UAE में कराना उनकी पहली पसंद है। BCCI सचिव जय शाह ने IPLके बचे हुए मैचों और भारत में अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर चर्चा करने के लिए स्पेशल बैठक बुलाई है।
कोरोना की वजह से IPL 2021 को बीच सेशन में रोका गया
कोरोना की वजह से IPL के 14वें सेशन को बीच में रोक दिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, CSK के बॉलिंग कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद BCCI और IPL प्रशासन के पास लीग को बीच सेशन में रोकने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था।
हेमांग अमीन क्यों हैं UAE के पक्ष में?
अमीन तीन वजहों से UAE के पक्ष में बताए जाते हैं।
पहली कम खर्च: IPL को UAE में कराने की पहली वजह है कि इंग्लैंड की तुलना में UAE में IPLकराने का खर्च कम पड़ेगा। इंग्लैंड में होटल, स्टेडियम आदि का खर्च UAE की तुलना में ज्यादा हैं। UAE में टीमें सड़क मार्ग से आसानी से स्टेडियम तक पहुंच सकती हैं। इंग्लैंड में ट्रैवल का खर्च बढ़ जाएगा। ज्यादा ट्रैवल से कोरोना के संक्रमण का खतरा भी ज्यादा रहेगा।
दूसरी मौसम: यूके में IPL के बचे हुए मैच नहीं कराने की दूसरी वजह सितंबर में इंग्लैंड का अनिश्चित मौसम भी है। वहां बारिश के कारण कई मैच रद्द करने पड़ सकते हैं। जबकि UAE में सितंबर में ठंड का मौसम रहेगा। जो खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए बेहतर रहेगा।
तीसरी UAE में आयोजन का अनुभव: IPLके शेष मैचों के लिए UAE के पहली पसंद होने की तीसरी वजह वहां पर टूर्नामेंट कराने का पहले का अनुभव है। IPLका पिछला सीजन UAE में ही कराया गया था। ऐसे में वहां पर आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी है। जबकि इंग्लैंड में अब तक कभी भी IPLके मैच नहीं हुए हैं। ऐसे में वहां की चुनौतियों के बारे में पता नहीं है। वहीं कोरोना की वजह से अलग- अलग शहरों के प्रोटोकॉल और वहां लगे प्रतिबंधों की जानकारी नहीं है। जबकि UAE में कोरोना के बीच IPLहोने की वजह से प्रोटोकॉल और तीनों शहरों में लगाए गए प्रतिबंध की जानकारी है। ऐसे में यहां पर मैनेज करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
BCCI सितंबर के आखिरी तीन हफ्ते में IPL के लिए विंडो की तलाश कर रहा है
IPL के मौजूदा सीजन को 29 मैच के बाद ही टालना पड़ा। 60 में से 31 मैच होने अभी बाकी हैं। अगर IPL के बचे हुए मैच नहीं होते हैं तो बीसीसीआई को लगभग 2500 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। ऐसे में बोर्ड सितंबर के आखिरी तीन हफ्ते में आयोजन के लिए विंडो तलाश रहा है, क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्डकप भारत में ही होना है। ऐसे में सितंबर में अगर IPL के लिए विंडो नहीं मिलता है, तो बाद में कराना संभव नहीं होगा।