(www.arya-tv.com)तहलका मैगजीन के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म केस में गोवा की अदालत आज फैसला सुना सकती है। कोर्ट ने 27 मार्च को इस केस की अगली सुनवाई 12 मई को करने का आदेश दिया था।
तरुण तेजपाल को 30 नवंबर 2013 को अपनी जूनियर पत्रकार के यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उस समय उन्होंने गोवा की भाजपा सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया था।
तेजपाल के खिलाफ क्या है मामला?
तहलका मैगजीन के तत्कालीन संपादक तरुण तेजपाल पर उनके साथ काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन पर मैगजीन के एक कार्यक्रम के दौरान गोवा के एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था।
सुप्रीम कोर्ट तक गए थे तेजपाल
गोवा की कोर्ट ने 29 सितंबर 2017 को तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न समेत कई धाराओं में आरोप तय किए थे। इसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर अपने खिलाफ लगे आरोप खारिज करने की मांग की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली थी। तेजपाल को इस मामले में जमानत मिल चुकी है और फिलहाल वे बेल पर हैं।