जब करीबियों की मौत के गम को दिल में दबाए चंद दिनों बाद शूटिंग पर लौट गए बॉलीवुड सेलेब्स

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कहते हैं ‘द शो मस्ट गो ऑन’। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ये बात सौ प्रतिशत सच लागू होती है तभी तो अपने दुख दर्द भुलाकर सितारे दर्शकों का मनोरंजन करने में जुट जाते हैं। कैसी भी परिस्थितियां हों, वो हार नहीं मानते और अपने काम को शिद्दत से करने में डूब जाते हैं फिर भले ही उन्होंने अपने परिवार में किसी करीबी की मौत ही क्यों ना देखी हो।

हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं निक्की तंबोली के साथ ही कुछ ऐसा ही हुआ। कोरोना के चलते उनके भाई का निधन 5 मई को हो गया। इस दुख ने निक्की को तोड़कर रख दिया लेकिन इसके बावजूद वह इसके तीन दिन बाद यानी 8 मई को केपटाउन, साउथ अफ्रीका रवाना हो गईं।

दरअसल, निक्की वहां रियलटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग करने गई हुई हैं। निक्की अपने भाई के निधन के गम से अभी उबर भी नहीं पाईं हैं लेकिन उन्हें अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट भी पूरे करने हैं इसलिए उन्हें इतनी जल्दी काम पर लौटना ही पड़ा।

निक्की जैसे कई और सेलेब्स भी हैं जो अपने करीबी की मौत के चंद दिनों के बाद ही काम पर लौट आए। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर…

जान्हवी कपूर

जान्हवी ने 24 फरवरी 2018 को अपनी मां श्रीदेवी को खो दिया था। दुबई में एक मैरिज फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए गईं श्रीदेवी की रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी। उनकी मौत की वजह एक्सीडेंटल ड्रोनिंग को माना गया।

मां को अचानक खो देने से जान्हवी को गहरा सदमा लगा लेकिन इसके बावजूद उन्होंने केवल 10 दिनों बाद फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग को दोबारा शुरू कर दिया था। यह फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज हुई थी। श्रीदेवी बेटी के डेब्यू को देखने की तमन्ना रखती थीं लेकिन ये इच्छा अधूरी ही रह गई।

वैसे जब श्रीदेवी की मां का निधन हुआ तो वह शूटिंग कर रही थीं और उन्होंने अंतिम संस्कार में जाने से पहले अपना कॉमेडी सीन शूट किया था और फिर फ्यूनरल के लिए रवाना हुई थीं।

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ की रिलीज से तीन महीने पहले अपनी मां मोना को खो दिया था। 2012 में मोना कपूर का निधन कैंसर के चलते हो गया था। अर्जुन मां के जाने से बेहद सदमे में थे लेकिन इसके बावजूद चंद दिनों के भीतर ही वह फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेने पहुंच गए थे।

इमरान हाशमी

11 मार्च 2016 को इमरान की मां माहेरा हाशमी का निधन कैंसर से हो गया था। उस दौरान वह विदेश में फिल्म राज़ रीबूट की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग छोड़कर इमरान मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इंडिया आए और फिर चौथे दिन शूटिंग करने के लिए दोबारा सेट पर पहुंच गए। उन्होंने लगातार 12 घंटे शूटिंग करके उन दिनों की भी भरपाई की जब वो शूटिंग पर नहीं जा पाए थे।

अक्षय खन्ना

27 अप्रैल 2017 को अपने पिता विनोद खन्ना को कैंसर की वजह से खो देने के वक्त अक्षय खन्ना फिल्म ‘मॉम’ की शूटिंग कर रहे थे। अक्षय उनके अंतिम संस्कार में सीधे ‘मॉम’ के सेट्स से पहुंचे थे। इसके दूसरे दिन ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी थी।