गोवा में शूटिंग पर रोक से 11 टीवी सीरियल्स पर संकट

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कोरोना की दूसरी लहर से लगे लॉकडाउन के कारण कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद पड़ी है। कुछ सीरियल्स नए एपिसोड शूट करने के लिए गोवा, गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन इस सब के बीच गोवा ने बढ़ते कोरोना केसेज के चलते शूटिंग पर रोक लगा दी है। इससे 11 टीवी सीरियल्स अचानक संकट में घिर गए हैं। इनमें इसी महीने टीआरपी में टॉप पर रहे ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ और पांचवें स्थान पर रहे ‘कुमकुम भाग्य’ भी शामिल हैं। सारे सीरियल को अगर फ्रेश कंटेंट जनरेट करना है तो नई लोकेशन खोजनी पड़ेगी।

मुंबई में करीब तीन हफ्ते से शूटिंग बंद है। इस वजह से टीवी चैनलों ने अपने टॉप टीआरपी वाले टीवी शोज की शूटिंग मुंबई के बाहर शिफ्ट कर दी थी। फ्रेश कंटेंट में ही टीआरपी मिलती है, पुराने एपिसोड दोबारा चलाने से टीआरपी भी नहीं मिलती और इससे एड रेवेन्यू में नुकसान होता है। इसलिए टॉप टीआरपी वाले सारे सीरियल गोवा, गुजरात, हैदराबाद और यूपी शिफ्ट हो चुके हैं।

मुंबई से बाहर शूट शिफ्ट करने का काम भी बड़ा मुश्किल है। मुंबई जैसी लाइटिंग और इक्विपमेंट्स, नॉन एक्टिंग टेक्नीशियन वगैरह बाहर मिलना इतना आसान नहीं होता। बायो बबल के सारे प्रोटोकॉल मेंटेन करने में काफी खर्च हो रहा है, लेकिन फ्रेश एपिसोड जनरेट होते रहें और टीआरपी बरकरार रहे, इसलिए ये मुश्किल रास्ता अपनाया गया है।

10 मई की डेडलाइन है
गोवा में शूटिंग कर रहे कुछ सीरियल्स के क्रू मेंबर्स ने बताया कि उन्हें 10 मई डेडलाइन दी गई है। इससे पहले यहां से सब कुछ समेटकर वापस मुंबई जा रहे हैं। जी टीवी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोवा प्रशासन ने शूटिंग परमिशन कैंसिल कर दी है। हमारे सारे क्रू वहां से लौट रहे हैं, लेकिन हमारे पास अभी सारे शो के एपिसोड बैंक हैं। आगे की शूटिंग कहां करेंगे, ये अभी तय नहीं हुआ है। अगर मुंबई में शूटिंग शुरू नहीं हो पाई, तो दूसरे लोकेशन जहां पर बहुत भीड़ न हो और जहां ज्यादा कोरोना केस न आ रहे हों, वो तलाशने पड़ेंगे। स्टार प्लस की टीम ने कन्फर्म किया कि शूटिंग कैंसिल हो रही है, लेकिन उनके क्रू वापस आ रहे हैं या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

स्टार प्लस की मीडिया टीम का कहना है कि फिलहाल उनके सीरियल का क्रू कब तक वापस आ रहा है, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

आधे से भी कम क्रू में हो रही शूटिंग, IPL कैंसिल होने से बढ़ेगी TRP
टीवी प्रोड्यूसर और इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के चेयरमैन (टीवी) जेडी मजीठिया ने  बताया कि अभी तक ज्यादातर सीरियल के पास फ्रेश कंटेंट की कमी नहीं है, क्योंकि सब लोग मुंबई से बाहर बायो बबल में शूट कर रहे हैं, पर इससे प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई है। मुंबई में एक शूट की यूनिट में 150 लोग हुआ करते थे, लेकिन अब क्रू में सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 50 लोग होते हैं, क्योंकि जितने लोग होंगे उतनी ही जिम्मेदारी होगी। आईपीएल बंद होने का फायदा टीवी सीरियल्स को मिलने वाला है। अब लोगों के पास घर में बैठकर मनोरंजन का कोई साधन नहीं है।

रिपीट टेलीकास्ट में एड नहीं मिलते
रियलिटी शो ‘ओम शांति ओम’ के प्रोड्यूसर अपूर्व बजाज ने  बताया कि ज़ाहिर सी बात है कि अगर रिपीट टेलीकास्ट होगा तो टीआरपी में फर्क आता है और एड के रेट्स में भी। हालांकि, इससे चैनल ही निपटता है, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर मैं इतना जानता हूं कि टीवी के फ्रेश कंटेंट और रिपीट टेलीकास्ट की टीआरपी में अंतर होता है। एक देखा हुआ शो बहुत सारे लोग नहीं देखना चाहते हैं, दूसरी ओर नए शो में उत्सुकता बनी रहती है कि अब क्या होगा।