सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास होने के बाद अब सलमान ने खुद ‘राधे’ में लगाए टोटल 21 कट्स

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)सलमान खान स्टारर ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को ईद के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों के साथ-साथ ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस जी प्लेक्स पर भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को पिछले महीने ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बिना किसी कट के थिएटर स्क्रीनिंग के लिए UA सर्टिफिकेट भी दे दिया था। सेंसर बोर्ड से बिना कट के पास होने के बाद अब सलमान खान ने खुद अपनी तरफ से फिल्म के सीन्स और डायलॉग्स में टोटल 21 कट्स लगाए हैं।

सलमान ने फिल्म से ड्रग्स कंसम्पशन वाले 6 सीन हटाए
दरअसल, फिल्म में कुछ सीन ऐसे थे, जिसमें एक छोटे बच्चे को ड्रग्स लेते दिखाया गया था। फिल्म से इस तरह के लगभग 6 सीन मेकर्स ने हटवा दिए हैं। सेंट्रल बोर्ड ड्रग्स लेने वाले किसी भी तरह के सीन को UA सर्टिफिकेट वाली फिल्म में दिखाए जाने की परमिशन नहीं देता है। हालांकि, अब 12 साल से छोटी उम्र के बच्चे भी यह फिल्म देख सकते हैं और यह उनके पेरेंट्स और गार्जियन की इच्छा पर ही निर्भर होगा।

पुलिस स्टेशन के बाहर अजान वाला सीन भी किया डिलीट
मेकर्स ने फिल्म में से राधे के पुलिस स्टेशन के बाहर अजान पढ़ रहे लोगों वाला सीन भी डिलीट कर दिया है। सलमान खान स्वच्छ भारत अभियान को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में फिल्म के एक डायलॉग में स्वच्छ मुंबई बोला गया था। अब उसे बदलकर स्वच्छ भारत कर दिया गया है। इस तरह से सलमान ने अपनी खुद की इच्छा से फिल्म में टोटल 21 कट्स लगाए हैं।

OTT पर रिलीज होने वाली सलमान खान की पहली फिल्म
कोरोनावायरस महामारी के मौजूदा हालातों में यह फिल्म देश के अलग-अलग हिस्सों में सीमित रूप से ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। सिनेमाघरों के अलावा यह फिल्म ऑनलाइन भी रिलीज होगी। सलमान खान की अब तक कोई भी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में ‘राधे’ OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सलमान खान की पहली फिल्म है। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में दिखाई देंगे।