(www.arya-tv.com) सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद विवादों में रहीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड में मौके न मिलने के बाद साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमा सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया इन दिनों हैदराबाद में हैं और काम की तलाश कर रही हैं। वे काम और अपनी नॉर्मल लाइफ पाने के लिए हर संभव दरवाजा खटखटा रही हैं। बॉलीवुड में रिया की अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ है, जिसमें उनकी छोटी सी भूमिका है। रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर ‘चेहरे’ 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।
2. बदला जाएगा सलमान की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ का टाइटल, वजह विवाद से बचना
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ अभी फ्लोर पर भी नहीं आई है। इससे पहले ही इसके नाम में बदलाव की तैयारी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइटल बदलने के पीछे की वजह रिलीज के वक्त विवाद से बचना है। मेकर्स नहीं चाहते कि फिल्म के टाइटल की वजह से किसी भी धर्म के लोगों को ठेस पहुंचे। इसलिए सलमान खान, प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला और डायरेक्टर फरहाद-सामजी नए टाइटल्स पर विचार कर रहे हैं, जो जल्दी ही फाइनल हो सकता है। गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला का 7 साल बाद एसोसिएशन हुआ है। इससे पहले दोनों ने ‘किक’ के लिए साथ काम किया था।
3. ‘राधे’ में विलेन बने रणदीप हुड्डा, बोले- सलमान के साथ का अनुभव मजेदार और रोमांचक रहा
सलमान खान स्टारर ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड’ 13 मई को सिनेमाघरों के साथ-साथ ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस जी प्लेक्स पर भी रिलीज होगी। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणदीप हुड्डा बतौर विलेन दिखाई देंगे। अपने रोल को लेकर उन्होंने एक बातचीत में कहा, “मैंने अपने करियर में कई ग्रे किरदार निभाए हैं। इसलिए, पूरी तरह से ब्लैक किरदार में ढलना एक रोमांचक अनुभव था। राणा के स्वभाव में ढलने के लिए अन्य पहलुओं की तुलना में लुक और स्वैग की ज्यादा जरूरत थी। यह सलमान के साथ मेरा तीसरा एसोसिएशन है और यह हमेशा की तरह मजेदार और रोमांचक रहा।”