(www.arya-tv.com) इंडिया इतिहास के सबसे बुरे हेल्थ क्राइसिस से जूझ रहा है। एक ओर जहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर्स और दवाइयों की कमी ने चिंता और बढ़ा दी है। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर कर देश के ताजा हालात पर चिंता जताई और फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान शिल्पा देश में हजारों लोगों की मौतों के बारे में बात करते-करते रो पड़ीं। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे की मदद करने का आग्रह किया। शिल्पा ने कहा, “हम सिर्फ लोगों को कोविड से नहीं, बल्कि भूख से और ऑक्सीजन, दवाओं की कमी के कारण भी खो रहे हैं।
2. क्या ‘मोनिका : ओह माय डार्लिंग’ के लिए 15 करोड़ रुपए ले रहे राजकुमार?
कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि राजकुमार राव और हुमा कुरैशी ने नेटफ्लिक्स के लिए ‘मोनिका : ओह माय डार्लिंग’ टाइटल वाली फिल्म साइन की है, जिसका निर्माण श्रीराम राघवन कर रहे हैं। अब इस फिल्म के लिए राजकुमार राव की फीस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बैक टू बैक सफल फिल्में दे रहे राजकुमार ने अपनी फीस बढ़ा दी है और इस फिल्म के लिए वे 15 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राजकुमार की अन्य फिल्मों की बात करें तो उनमें ‘हम दो हमारे दो’ और ‘बधाई दो’ शामिल हैं।