सुनील शेट्टी बन चुके हैं सफल बिजनेसमैन, बार-रेस्त्रां के साथ-साथ लाइफस्टाइल स्टोर से कमाते हैं करोड़ों

Business Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भले ही आज फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन वह अपने साइड बिजनेस को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। उनके कई रेस्टोरेंट हैं जिससे वे करोड़ों की कमाई करते हैं। सुनील शेट्टी मिस्चीफ डाइनिंग बार और क्लब H2O के मालिक हैं। मुंबई के कई इलाकों में उनकी ब्रांच हैं। बताया जाता है कि सुनील ने अपना यह बिजनेस करीब एक दशक पहले शुरू किया था। क्लब H2O सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम लोगों के बीच काफी फेमस है। खासकर यहां की आइलैंड आइस्ड टी बहुत पॉपुलर है।

यहां से भी होती है सुनील शेट्टी की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील सालाना 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं। बार और क्लब के अलावा, उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट’ और कर्नाटक के उडुपी सहित देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल हैं। इसके अलावा, उनका खुद का बुटिक है, जो कपड़ों की अपनी रेंज निकालता है। इतना ही नहीं, सुनील शेट्टी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की टीम मुंबई हीरोज के कप्तान भी हैं।

पत्नी चलाती है लाइफ स्टाइल स्टोर

हमेशा पत्नी माना को मोटिवेट और सपोर्ट करने वाले सुनील 17 साल की उम्र से उन्हें जानते हैं। एक-दो साल की दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हो गया। करीब 6 साल डेटिंग के बाद 1991 में शादी कर ली थी। माना शेट्टी एक ‘R-हाउस’ नाम का लाइफस्टाइल स्टोर चलाती हैं। 2 फ्लोर में फैला ये स्टोर मुंबई के वर्ली में है जहां डेकोरेशन का सामान, गिफ्ट्स, लाइटिंग और लग्जरी चीजें मिलती हैं। ये स्टोर फर्नीचर भी बेचता है।