(www.arya-tv.com)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में कोलकाता की टीम शुरुआत से ही हावी रही। पहले गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया और लोकेश राहुल की टीम के बल्लेबाजी को पूरी तरह से फ्लॉप साबित कर दिया। क्रिस गेल समेत टीम का मिडिल ऑर्डर कोलकाता के सामने घुटने टेके नजर आया। आइए जानते हैं वो 5 पॉइंट, जिसकी वजह से कोलकाता की टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो सकी।
पंजाब के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 123 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 34 बॉल पर सबसे ज्यादा 31 और क्रिस जॉर्डन ने 18 बॉल पर 30 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल और निकोलस पूरन 19-19 रन ही बना सके। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल खाता भी नहीं खोल सके। फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा ने सिर्फ 1 रन ही बनाया।
पूरन की खराब फॉर्म जारी
पंजाब के लिए निकोलस पूरन की खराब फॉर्म चिंता का सबब बनती जा रही है। इस मुकाबले से पहले पूरन ने 4 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 0, 9 और 0 रन बनाए हैं। एक मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ऐसे में उनकी फॉर्म टीम की हार की वजह बन रही है।
प्रसिद्ध, कमिंस और नरेन की घातक गेंदबाजी
कोलकाता के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर पंजाब को झटके दिए। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। उन्होंने दीपक हुड्डा, शाहरुख शान और जॉर्डन को आउट किया। स्पिनर सुनील नरेन और फास्ट बॉलर पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके। शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।