UP में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण:2.14 लाख सीटों पर 20 जिलों में वोटिंग जारी

UP

(www.arya-tv.com)कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में वोटिंग जारी है। इस दौरान 3,05,71,613 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। आज 3.52 कराेड़ मतदाता गांव की तकदीर संवारने के लिए उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में मतदान के लिए 49,789 मतदान स्थल बनाए गए हैं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीज भी PPE किट पहनकर आखिरी में वोट डाल सकते हैं।

मतों की गणना 2 मई को होगी। अब तक दो चरणों में चुनाव हो चुके हैं। पहला चरण का मतदान 15 अप्रैल को और दूसरे चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 71% और दूसरे चरण में 73% मतदान हुआ था।

मतदान अपडेट्स…

  • अमेठी में हो रहे मतदान के दौरान एक कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ गई। वह कुर्सी से गिरा। इस दौरान उसके मुंह से खून निकला और वह बेहोश हो गया। यह मामला जामो ब्लॉक अंतर्गत जनापुर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 72 का है।
  • शामली में थाना भवन क्षेत्र के गांव चंदेनामल स्थित मतदान स्थल पर एक युवक को शराब पीकर हंगामा करना भारी पड़ा। पुलिस ने हंगामा कर रहे रामकुमार पुत्र कुवंरपाल को मतदान स्थल से हिरासत में लिया।

    2.14 सीटों के लिए मतदान

    राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य और ग्राम प्रधान के पदों के लिए मतदान होना है। मतदान में 20 जिलों में 2.14 लाख सीटों पर 3.52 लाख से अधिक मतदाता प्रत्याशियों को चुनेंगे। 2,7549 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान होगा।

    आज तीसरे चरण में यहां वोटिंग: शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया जिले शामिल हैं।

    पदों का नाम आरक्षित सीट नामांकन
    जिला पंचायत सदस्य 746 10,627
    क्षेत्र पंचायत सदस्य 18,530 89,188
    ग्राम प्रधान 14,379 1,17,789
    ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य 1,80,473 1,34,510