(www.arya-tv.com)अपकमिंग फिल्म ‘शशांक’ के डायरेक्टर सरोज खान ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी फिल्म दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर बेस्ड नहीं है। दरअसल, कुछ दिनों पहले सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह हाईकोर्ट में याचिका लगाकर सुशांत की जिंदगी पर बेस्ड या इससे मिलती-जुलती फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की थी। इसमें ‘शशांक’ के मेकर्स सरोज मिश्रा को डिफेंडेंट न. 7 बनाया गया था।
हलफनामे में मिश्रा ने क्या तर्क दिया?
मिश्रा की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में लिखा गया है, “डिफेंडेंट नं. 7 की फिल्म ‘शशांक’ पूरी तरह बॉलीवुड के आउटसाइडर्स और उनके संघर्ष पर बेस्ड है। थीम और कहानी चार युवाओं पर बेस्ड है। डिफेंडेंट नं. 7 खुद भी बॉलीवुड में मुंबई से बाहर से आए लोगों के संघर्ष का अच्छा उदाहरण हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के टाइटल ‘शशांक’ और सुशांत सिंह राजपूत के नाम में भी काफी अंतर है।
क्या है सुशांत के पिता के आरोप?
सुशांत के पिता केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में सुशांत की जिंदगी पर बेस्ड कुछ फिल्मों जैसे ‘न्याय : द जस्टिस’, ‘सुसाइड ऑर मर्डर : अ स्टार वॉस लॉस्ट’, और ‘शशांक’ का नाम शामिल किया था। उन्होंने दावा किया था कि सुशांत के केस की जांच चल रही है और अगर ऐसे में इस तरह की फिल्में आती हैं तो मामले पर निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। इन फिल्मों को देखने के बाद सुशांत केस को लेकर लोगों की धारणा बदल सकती है।
सिंह ने फिल्ममेकर्स पर हालात का फायदा उठाने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने याचिका में लिखा था कि फिल्ममेकर्स गलत इरादे से मौके को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। सिंह ने आशंका जाहिर की है कि विभिन्न नाटक, फिल्में, वेब सीरीज, किताबें, इंटरव्यूज या दूसरे पब्लिश मटेरियल उनके बेटे के सम्मान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। याचिका में सुशांत की फैमिली की मानहानि, मानसिक प्रताड़ना और शोषण के लिए फिल्ममेकर्स से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का हर्जाना भी मांगा गया है।