कोविड के इंडियन वैरिएंट का डर:ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों; परमानेंट रेसिडेंट्स के भारत जाने पर रोक

Health /Sanitation International

(www.arya-tv.com)कोविड के भारतीय वैरिएंट की गाज ऑस्ट्रेलिया में रह रहे आशीष कुमार पर गिरी है। आशीष, उनकी पत्नी व दो बेटियों को शुक्रवार को मेलबर्न एयरपोर्ट से लौटा दिया गया। आशीष बीमार पिता की सेवा करने हैदराबाद आना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने न केवल नौकरी छोड़ दी, बल्कि अपना घर, गाड़ी, सामान सब बेच दिया है।

रात नौ बजे वह चेक इन करने पहुंचे तो एयरलाइन स्टाफ ने अनुमति नहीं दी। आशीष ने ढाई लाख रुपए में टिकट लिए, लेकिन शुक्रवार से लागू नियमों के चलते वह सड़क पर आ गए। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल मार्च से अपने नागरिकों और परमानेंट रेसिडेंट्स की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर रोक लगा दी थी। हालांकि परिवार में इमरजेंसी होने पर गृह विभाग की अनुमति से जाने की छूट थी। इस बीच, भारत में संक्रमण बढ़ा तो ऑस्ट्रेलिया सरकार ने नियम बदल दिए। इससे पहले से मंजूरी ले चुके आशीष जैसे सैकड़ाें लोग फंस गए। आशीष के पिता बीमार हैं दोनों बहनें अमेरिका में सेटल हैं।

थोप दीं बेहद कठिन शर्तें
अब भारत जाने की अनुमति उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो कोरोना से लड़ने के लिए भारत की सहायता करने जा रहे हैं या ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रहित के लिए भारत जा रहे हैं। या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे ऑस्ट्रेलिया में इलाज नहीं मिल रहा और वह भारत इलाज करवाने जा रहा है।