प्रधानमंत्री आज रेडियो कार्यक्रम के जरिए अपनी बात रखेंगे

National

(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 76वें एपिसोड के दौरान देश को संबोधित करेंगे। PM मोदी ने इसके लिए जनता से सुझाव मांगे थे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मोदी देश में कोरोना की दूसरी लहर, ऑक्सीजन संकट और वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर बोल सकते हैं।

पिछली बार इन पर अपनी बात रखी थी
इससे पहले उन्होंने अपने मन की बात 28 मार्च को की थी। इस दौरान उन्होंने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए पर्यावरण को बचाने की दिशा में प्रयास करने पर बल दिया था। इसके लिए उन्होंने हर बार की तरह प्रेरणा देने वाले कुछ उदाहरण भी दिए थे, जिनमें ऐसे लोगों के बारे में बताया गया था जो प्रकृति को बचाने के लिए कई बड़े प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने गौरिया और लाइट हाउस टूरिज्म के साथ अमृत महोत्सव, जनता कर्फ्यू, सदाबहार जंगलों आदि का जिक्र किया था।