ऑक्सीजन नहीं मिलने से 150 कंपनियों ने लिया शट डाउन, 5000 मजदूर बेरोजगार

National

(www.arya-tv.com)केंद्र सरकार की ओर से फैक्ट्रियों में दी जाने वाली ऑक्सीजन गैस की सप्लाई रोकने से भिवाड़ी की करीब 150 कंपनियों में अचानक शट डाउन हो गया है। काम नहीं होने से इनमें काम कर रहे करीब 5000 मजदूरों के सामने संकट बन आया है। हालांकि उद्यमी मजदूरों को पूरी तनख्वाह देने का विश्वास दिला रहे हैं।

भिवाड़ी स्थित आइनोक्स गैस प्लांट से प्रतिदिन करीब 50 किलोलीटर गैस भिवाड़ी की कंपनियों में काम आती थी। इनमें भी सर्वाधिक काम स्टील प्लांट में होता है। पार्वती मैटल के महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 125 कंपनियां सीधे तौर पर प्रभावित हुई है। फेब्रिकेशन से जुड़ी कंपनियों में लोहे को मोड़ने से लेकर नई शेप बनाने में ऑक्सीजन काम आती है। लेकिन इसकी पूर्ति नहीं होने से काम लगभग बंद हो चुका है।

इससे करीब 125 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं श्रीश्याम कृपा स्टील प्लांट के संचालक अमित नाहटा के अनुसार भिवाड़ी में करीब 22 कंपनियों में सीधा-सीधा 61 करोड़ रुपए का नुकसान है। रोलिंग मिल हो या फर्नेस कंपनी पूरी तरह ऑक्सीजन पर ही निर्भर है। पिछले साल भी विपदा के समय हमारे मजदूर हमारे साथ ही थे। इस बार भी हम इनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। यह संकट थोड़े दिनों में चला जाएगा।