होंडा फोरव्हीलर में हर दिन 550 कारें, 4500 दुपहिया वाहनों का उत्पादन

National Technology

(www.arya-tv.com)कोरोना की लहर के बीच भिवाड़ी के उद्योगों से जुड़ी अच्छी और बुरी… दोनों तरह की खबरें सामने आई हैं। अच्छी खबर यह है कि खुश्खेड़ा स्थित होंडा फोरव्हीलर के प्लांट में प्रतिदिन 550 कारें बनने लगी हैं, जो पिछले दिनों की तुलना में 100 अधिक है। कंपनी का मानना है कि कुछ ही दिनों में यह संख्या 660 तक पहुंच जाएगी।

कोरोना काल में अपने वाहनों के प्रति लोगों की रुचि ने इसे जरुरत में बदल दिया। वहीं दूसरी ओर होंडा टू व्हीलर प्लांट अपनी पहले ही स्पीड प्रतिदिन 4500 गाड़ियों के उत्पादन पर चल रहा है। दोनों ही कंपनियों में करीब 12 हजार मजदूर काम कर रहे हैं। कंपनी दो शिफ्टों में चल रही है। इसका लाभ सीधा ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी करीब 500 कंपनियां पर पड़ा है। भिवाड़ी ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 50 हजार मजदूर काम कर रहे हैं।

सभी कंपनियों ने अपना उत्पादन बढ़ने मजदूरों की मांग भी बढ़ी है। श्रीराम पिस्टन कंपनी में फिलहाल 3000 मजदूर काम कर रहे हैं। लेकिन काम की बढ़ी मांग के बाद अब अधिक मजदूरों की जरुरत आ पड़ी है। मित्तल फोरजिंग का है। कंपनी के महाप्रबंधक ब्रजमोहन मित्तल के अनुसार पहले कंपनी में 150 लोग काम करते थे। लेकिन अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई तेजी से मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।