युद्ध स्तर पर होगा 100 मलिन बस्तियों का सैनिटाइजेशनः अजय द्विवेदी

Uncategorized

(www.arya-tv.com)शहर में चर रहे कोरोना प्रकोप को दूर करने के लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा प्रतिदिन युद्ध स्तर पर शहर को लगातार सैनिटाइजेशन करने का कार्य अपनी देख-रेख में कराया जा रहा है। इसी क्रम में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के वार्ता के बाद दो दिन की लाकडाऊन की अवधि में शहर की मलिन बस्तियों को सैनिटाइज करने हेतु दो दिन का विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसमें नगर आयुक्त ने बताया कि 24 अप्रैल को 59 वार्डो में मलिन बस्तियों का चयन किया गया है जिनमें इस अभियान का शुभारंभ प्रातः 9ः30 बजे से होगा सभी वाहनों को आरआर विभाग कार्यशाला के पास से सैनिटाइजेशन हेतु रवाना किया जाएगा।

इस अभियान में 59 वार्ड की 100 मलिन बस्तियों को सफाई कार्य से कवर किया जाएगा इसके साथ ही मलिन बस्तियों में घरों से कूड़ा संग्रहण हेतु इकोग्रीन की गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी । कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु भी नागरिकों को जागरूक किए जाने का कार्य इस अभियान के अंतर्गत किया जाएगा इस अभियान में लगभग 800 सफाई एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा प्रत्येक मलिन बस्ती में चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जाएगा।