(www.arya-tv.com)IPL 2021 सीजन के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह टीम की लगातार चौथी जीत है, जबकि राजस्थान की तीसरी हार। जीत के साथ RCB प्वाइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है। RCB के गेंदबाजों ने पावर प्ले में विकेट लेकर राजस्था को दबाव में डाला और डेथ ओवर्स में शून्य पर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की नाबाद पारी ने टीम को जीत दिलाई।
पावर प्ले में तीन विकेट लेकर RCB की गेंदबाजों ने जीत की नींव रखी
बेंगलुरु की जीत की नींव तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पावर प्ले में राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज कर रख दी थी। मोहम्मद सिराज ने टीम की दूसरे और अपने पहले ओवर में ओपनर जोस बटलर का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई। बटलर 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 14 रन था। बेंगलुरु को दूसरी सफलता काइल जेमिसन ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर मनन वोहरा का विकेट ले कर दिलाई। मनन का कैच केन रिचर्डसन ने पकड़ा। वे नौ गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पावर प्ले बेंगलुरु को तीसरी सफलता डेविड मिलर के विकेट के रूप में मिला। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मिलर को LBW किया। उस समय राजस्थान का स्कोर 18 रन था।
संजू सैमसन का विकेट भी बेंगलुरु के लिए रहा महत्वपूर्ण
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का विकेट भी बेंगलुरू के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। सैमसन लगातार तीसरे मैच में फेल रहे। संजू सैमसन 18 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने पंजाब के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 63 बॉल पर 119 रन की पारी खेली थी।
सिराज और हर्षल पटेल की बेहतर गेंदबाजी
बेंगुलरु के मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने तीन- तीन विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स को 177 रन पर रोका। सिराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर राजस्थान के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने जोस बटलर को दूसरे ओवर में क्लीन बोल्ड कर राजस्थान को पहला झटका दिया। तो वहीं अपने तीसरे ओवर में RR को तीसरा झटका दिया। उनकी एक सटीक यॉर्कर डेविड मिलर के जूते पर लगी। ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। पर DRS में बॉल विकेट को हिट करती दिखी, जिससे ऑन-फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इस तरह मिलर शून्य पर पवेलियन लौटे।