(www.arya-tv.com)दूसरी बार का कोरोना पहली बार की तुलना में ज्यादा घातक हो सकता है। हालांकि बाजार पर वैसा असर नहीं होगा, जैसा पहली बार हुआ था। पर आशंका है कि यहां से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 3 से 4 हजार तक टूट सकता है। फिलहाल यह 52 हजार से करीबन 8%नीचे 47,500 पर कारोबार कर रहा है।
गिरावट के कई कारण हैं
बाजार में गिरावट के कई कारण हैं। पहला कारण यह है कि कोरोना की रफ्तार आगे कैसी होगी। तमाम रिपोर्ट और अनुमान कहते हैं कि देश में रोजाना कोरोना के 5 लाख मामले आ सकते हैं। यह मई के अंत या जून तक अपने टॉप पर होगा। फिलहाल कोरोना के रोजाना के मामले पहली बार 3.20 लाख को पार कर गए हैँ। 2,100 लोगों की रोजाना मौत हो रही है। जून में मौतों की संख्या बढ़ कर 3,500 रोजाना हो सकती है।
हर राज्य में आंशिक तौर पर लॉकडाउन
देश के हर राज्य आंशिक तौर पर लॉकडाउन कर रहे हैं। जिस तरह से आगे कोरोना का अनुमान है, ऐसे में पूरा लॉकडाउन होना संभव है। महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे बिजनेस के नजरिये से प्रमुख शहरों ने पूरा लॉकडाउन कर दिया है। अहमदाबाद, जयपुर, बंगलुरू जैसे अन्य शहर इसी तरह के लॉकडाउन का विचार कर रहे हैं।
पूरा लॉकडाउन हुआ तो भयंकर असर होगा
दरअसल पूरा लॉकडाउन हुआ तो बाजार पर भयंकर असर होगा, जैसा कि पिछले साल हुआ था। चूंकि अभी तक लॉकडाउन को लेकर बहुत ज्यादा स्पष्टता नहीं है, इसलिए बाजार कभी-कभार ही टूट रहा है। अगर पूरी तरह से लॉकडाउन हो गया तो फिर सेंसेक्स में बहुत ज्यादा गिरावट होगी। इसके लिए मई के पहले हफ्ते का इंतजार करना होगा।
विश्लेषक कहते हैं कि निवेशकों को गिरावट में क्वालिटी वाले शेयरों पर नजर रखनी चाहिए, लेकिन इसमें निवेश का नजरिया लंबा हो। यानी पिछली बार जो गलती निवेशकों ने की, वह नहीं करनी चाहिए। पिछली बार निवेशकों ने सस्ते में खरीदा तो जरूर, पर उसे तुरंत कुछ फायदे में ही बेच दिया था।
विदेशी निवेशक निकाल रहे हैं पैसे
गिरावट का दूसरा कारण यह है कि विदेशी निवेशक इस महीने पैसे निकाल रहे हैं। हालांकि इससे बाजार पर असर नहीं होगा। पर भारतीय निवेशक इस रुझान का पालन करते हैं। सितंबर के बाद पहली बार अप्रैल में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकाले हैं। सितंबर में इन्होंने 7,783 करोड़ रुपए निकाले थे, जबकि इस महीने में अब तक 7,041 करोड़ रुपए निकाले हैं।
15 फरवरी को सेंसेक्स 52 हजार पर था
इस साल की बात करें तो 15 फरवरी को सेंसेक्स 52 हजार को टच किया था। आज यह 47,500 पर है। इस दौरान जिन शेयरों में भारी गिरावट आई है, उसमें क्वालिटी वाले शेयर हैं। 52 हफ्ते के हालिया टॉप की बात करें तो एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,650 रुपए से टूट कर 1,400 रुपए पर आ गया है। बेहतरीन नतीजे के बाद इसका लक्ष्य 1800 रुपए ब्रोकरेज हाउसों रखा है। यानी इसमें यहां से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।