एपल एनालिस्ट कुओ ने कहा 2022 के आईफोन में 48MP कैमरा मिलेगा, 8K रिकॉर्डिंग कर पाएंगे

Technology

(www.arya-tv.com)  एपल 2022 में लॉन्च होने वाले आईफोन को लेकर बड़ी प्लानिंग कर रही है। TF सिक्योरिटी एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, कंपनी एक साल बाद 5.4-इंच स्क्रीन वाले मिनी आईफोन को बंद कर सकती है। वहीं, 6.1-इंच और 6.7-इंच स्क्रीन वाले नए मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने बीते साल आईफोन 12 में 5.4-इंच का मॉडल लॉन्च किया था।

नई स्क्रीन साइज वाले मॉडल जुड़ेंगे
मिंग-ची कुओ ने मैकरूमर्स में रिपोर्ट करते हुए कहा कि 2022 आईफोन में लाइनअप में दो 6.1-इंच और दो 6.7-इंच के मॉडल को जोड़ा जाएगा। ये आईफोन 12 फैमिली की तरह होंगे। जैसे आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो 6.1-इंच में आते हैं। वहीं, आईफोन 12 प्रो मैक्स 6.7-इंच स्क्रीन में आता है।

इस साल आईफोन 12 मिनी हो सकता है अपग्रेड
एपल आईफोन 12 लाइनअप में अभी 63,900 रुपए कीमत का 5.4-इंच स्क्रीन वाला आईफोन 12 मिनी शामिल है। इसे इस साल अपग्रेड करने की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, कुओ के मुताबिक कंपनी 2022 में इसे अपग्रेड नहीं करेगी।

2022 आईफोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा

  • कुओ के नोट में इस बात का भी जिक्र है कि 2022 में आने वाले आईफोन के हाई-एंड मॉडल में 48-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। नए मॉडल में 1.25-माइक्रोन पिक्सल साइज होने की भी बात कही गई है।
  • कुओ ने मैकरूमर्स में कहा कि हमे इस बात का यकीन है कि नए 2H22 आईफोन में डायरेक्ट 48 मेगापिक्स
  • IPhone 2022 Lineup Expected To Get 48 Megapixel Camera, 8K Video Recording
  • ल आउटपुट और 12 मेगापिक्सल आउटपुट का सपोर्ट मिलेगा। 12 मेगापिक्सल आउटपुट के साथ नए 2H22 आईफोन का CIS पिक्सल साइज लगभग 2.5um तक बढ़ जाता है, जो कि आईफोन 12 की तुलना में काफी बड़ा है।