बढ़ रही सोने-चांदी की चमक:सोना 47 और चांदी 68 हजार पर पहुंची,

Business

(www.arya-tv.com)सोने के दाम एक बार फिर 47 हजार के करीब पहुंच गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोना 46,706 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो 67,953 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते सोना 50 हजार तक पहुंच सकता है।

गोल्ड MCX पर भी सोना 47 हजार के करीब
दोपहर 1:30 बजे के आस पास MCX पर सोना 46,845 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं चांदी भी 67,879 पर थी। बीते 1 महीने में सोने ने 4.35% और सिल्वर ने 1.39% रिटर्न दिया है।

अप्रैल महीने में ही सोना 2,500 रुपए महंगा सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 31 मार्च को सोना 44190 रुपए पर था जो अभी 46,706 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी सिर्फ 15 दिनों में ही सोना 25,16 रुपए महंगा हुआ है। वहीं चांदी 5,019 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई है।

अगस्त 2020 में 56,200 पर पहुंच गया था सोना
पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तक सोने का भाव अपने हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। इस समय फिर एक बार ऐसा ही माहौल बनने लेगा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,747 डॉलर प्रति औंस के ऊपर आया
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना महंगा होने लगा है। सोने की कीमत 1,747 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया है। वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोना 5 अप्रैल को 1,748 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। यह एक समय 1,720 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे आ गया था।

दिवाली के लिए अभी सोना खरीदना रहेगा फायदेमंद
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं शेयर मार्केट पर कोरोना का असर दिखने लगा है। इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में इस समय सोने में निवेश करना आपको ज्यादा फायदा दिला सकता है। उनके अनुसार इस दिवाली तक सोना फिर 50 हजार तक पहुंच सकता है।