पार्किंग चार्ज मांगने पर भड़के PM मोदी के बड़े भाई, अदाणी ग्रुप के हाथों में है अहमदाबाद एयरपोर्ट प्रबंधन की कमान

National

(www.arya-tv.com)aहमदाबाद के सरदार पटेल एयरपोर्ट पर पार्किंग चार्ज को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी एयरपोर्ट के कर्मचारियों-अधिकारियों पर बरस पड़े। विवाद मंगलवार की शाम उस समय हुआ, जब वे हरिद्वार से अहमदाबाद पहुंचे और पार्किंग कर्मचारियों ने उनसे कार की पार्किंग का चार्ज (90 रुपए) मांगा।

एयरपोर्ट परिसर के बाहर पार्क थी कार
इस बारे में प्रहलाद मोदी की दलील थी कि जब मेरी कार एयरपोर्ट परिसर में पार्क ही नहीं हुई तो मुझसे पार्किंग का चार्ज क्यों वसूला जाएगा। उन्होंने कहा, कार लेकर ड्राइवर एयरपोर्ट के बाहर सड़क पर मेरा इंतजार कर रहा था। इसके बावजूद कर्मचारी वहां पहुंच गए और पार्किंग चार्ज मांगने लगे। विवाद होने पर एयरपोर्ट प्रबंधन के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की गलती बताकर प्रहलाद मोदी को जाने के लिए कह दिया।

कर्मचारी ने कार जब्त करने की धमकी दे डाली
प्रहलाद मोदी ने बताया कि मैं टर्मिनल से बाहर आकर अपनी कार की तरफ पैदल ही जा रहा था। लेकिन पार्किंग के कर्मचारी वहां पहुंचे गए, जहां मेरा ड्राइवर कार लेकर खड़ा हुआ था। मैंने जब कर्मचारियों से कहा कि कार तो परिसर में पार्क ही नहीं हुई तो चार्ज कैसा। तो उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर एक वाहन से पार्किंग चार्ज लिया जाता है, भले ही वाहन पार्किंग में हो या न हों। इतना ही नहीं, कर्मचारी ने उनसे यह तक कह दिया की पार्किंग चार्ज न देने पर उनकी कार जब्त कर ली जाएगी।

पहले मुफ्त पार्किंग की व्यवस्था थी
बता दें, अहमदाबाद एयरपोर्ट को टेकओवर करने के बाद अदाणी ग्रुप ने टर्मिनल के बाहर खुले मैदान का भी घेराव कर लिया है। इसमें एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों की कंप्यूटराइज्ड एंट्री के साथ बाहर निकलने पर दोबारा स्केनिंग कर उनसे पार्किंग चार्ज वसूलने की व्यवस्था भी कर दी गई है। जबकि, इससे पहले टर्मिनल बिल्डिंग टी-1 और टी-2 के सामने मैदान में मुफ्त पार्किंग की व्यवस्था थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है।

अडाणी ग्रुप को तीन हवाई अड्डों की मिली है जिम्मेदारी
गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अडाणी ग्रुप के साथ अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, अडाणी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और अडाणी मंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के साथ एमओयू किया है। अडाणी ग्रुप को इन तीन हवाई अड्डों की जिम्मेदारी 50 वर्षों के लिए सौंपी गई है।