(www.arya-tv.com)किआ मोटर्स ने इंडोनिशयाई बाजार में अपनी सब-कॉम्पैक्ट 7 सीटर सोनेट को लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे दूसरे बाजारों में भी लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में भी इसकी लॉन्चिंग की चर्चा है। अभी 5 सीटर सोनेट मिल रही है। भारतीय बाजार में किआ का मार्केट शेयर 5.45% हो गया है। वो टॉप-5 कंपनियों में शामिल हो चुकी है।
फिलहाल 7 सीटर सोनेट को सबसे पहले इंडोनेशियाई बाजार में उतारा गया है। भारतीय बाजार में मौजूद 5 सीटर मॉडल की तुलना में 7 सीटर में ज्यादा फर्क नहीं है। कंपनी ने इसमें तीसरी रो जोड़ दी है।
7-सीटर किआ सोनेट में क्या मिलेगा?
- 7-सीटर किआ सोनेट सनरूफ के साथ नहीं आएगी। तीसरी रो में बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए सेकंड रो की छत पर एसी वेंट को लगाया गया है। सेकंड रो के पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स को फ्रंट रो की सीटों के बीच रखा गया है। किआ सॉनेट 7-सीटर की दूसरी रो की सीटों को भी रिक्लाइन किया जा सकता है, यानी इसे आगे और पीछे कर पाएंगे। थर्ड रो में जाने के लिए सेकंड रो की सीट को बैंड किया जा सकेगा।
- इसमें 1.5 लीटर ग्रैमा II स्मार्टस्ट्रीम डुअल CVVT इंजन मिलता है। यह इंजन 6,300 rpm पर 115 PS का पावर और 4,500 rpm पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ इंटेलिजेंट VT ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
- कार में 10.25 इंच का LCD इंफोटेंमेंट स्क्रीन मिलता है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें मल्टीपल ब्लूटूथ कनेक्शन, USB और AUX कनेक्टिविटी, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।