140 रुपये का इंजेक्शन बेच रहे थे 3750 रुपये में, पुलिस ने बताया ये सच

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पैडलेगंज स्थित न्यू लोटस हॉस्पिटल में इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले राजू मेडिकल स्टोर पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह ने शनिवार को छापा मारा है।

कार्रवाई के दौरान उन्हें 140 रुपये का मेरोपेनेम इंजेक्शन 3750 रुपये में बेचने का साक्ष्य मिला। मामले में ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर राजू मेडिकल स्टोर के संचालक अभिषेक शर्मा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और 419, 420 के तहत चिलुआताल थाने में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 12 मार्च को पैडलेगंज स्थित न्यू लोटस हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर चला रहे फार्मासिस्ट विनय कुमार और अस्पताल कर्मी दीपू कुमार के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।

इसके बाद प्रशासन ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो विभागीय जांच शुरू हुई। फिर जानकारी मिली कि न्यू लोटस हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर की सप्लाई बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने स्थित राजू मेडिकल स्टोर से होती है।

प्रशासन की ओर से एडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर टीम के साथ राजू मेडिकल स्टोर पहुंचे। जांच शुरू हुई तो पता चला कि मेरोपेनेम इंजेक्शन की कीमत 140 रुपये हैं, जिसे न्यू लोटस हॉस्पिटल में 3750 रुपये का स्टीकर लगाकर दिया जाता था। इसके एवज में न्यू लोटस हॉस्पिटल से 205 रुपये ही लिए जाते थे।

टीम ने मौके से इंजेक्शन, काफी मात्रा में 3750 रुपये का स्टीकर बरामद किया। ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर चिलुआताल थाने में राजू मेडिकल स्टोर के संचालक अभिषेक शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस सिलसिले में मेडिकल स्टोर संचालक का पक्ष नहीं मिल सका है। पक्ष मिलते ही प्रकाशित किया जाएगा।