(Arya Tv Lucknow)Komal Vishwakarma
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार की रात को आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के प्रोवीडेंस में खेले गए अपने दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अपनी जीत दर्ज की
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और भारत के सामने जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य रखा था . पूर्व कप्तान मिताली राज के 56 और स्मृति मंधाना के 26 रन की मदद से भारत ने ये लक्ष्य 19वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया
पाकिस्तानी कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 और वेदा कृष्णामूर्ति 8 रन बनाकर नाबाद रहीं मैचजो की पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ शतक बनाकर चर्चा में छाईं
मिताली राज ने अपनी 56 रनों की पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाये.
मिताली राज और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. मिताली राज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
कप्तान हरमनप्रीत ने मिताली की पारी की तारीफ करते हुए कहा, “मिताली राज स्पिन बेहद अच्छा खेलती हैं.”
पाकिस्तान की डायना बेग, निदा डार, बिस्माह मारूफ़ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.