पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एयरपोर्ट से शहर के लिए हुए रवाना, जानेें क्या है पूरा मामला

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए। बाबतपुर एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ धाम के लिए  रवाना हो गए।  पहले दिन दर्शन पूजन के बाद 27 फरवरी को संत रविदास जयंती पर जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर बाद खिड़किया घाट का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री शुक्रवार की सुबह वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। दोपहर बाद वे मिर्जापुर रवाना होंगे और विंध्यवासिनी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। देर शाम वे गंगा आरती में शामिल होंगे।

शनिवार की सुबह सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में शीश झुकाएंगे। यहां से वे खिड़कियां घाट पहुंचेंगे और सीएनजी गैस की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। साथ ही नावों में सीएनजी में इंजन लगाए जाने की परियोजना की समीक्षा करेंगे। अपराह्न में सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर देर शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे।