गोरखपुर में मिला एक और कोरोना मरीज, 41 के पार पुहंचा एक्टिव केस

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) गोरखपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना का केवल एक नया मरीज मिला है। वह कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 21454 हो गई है। इनमें 363 की मौत हो चुकी है। 21050 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस महज 41 रह गए हैं।

सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोरोना के मरीज अब बेहद कम हो चुके हैं। इसके बाद भी लगातार जांच कराई जा रही है। जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।