प्रयागराज (www.arya-tv.com) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) प्रशासन ने अब तक संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2020) का परिणाम नहीं जारी किया। इससे दाखिले की प्रक्रिया भी अधर में लटकी है। अब विभिन्न मांगाें को लेकर अनशन कर रहे छात्र नेताओं ने इविवि प्रशासन से सवाल पूछा है कि आखिर क्रेट का परिणाम कब जारी किया जाएगा।
जानकर लगाया देरी का आरोप
छात्रनेता अजय यादव सम्राट ने कहा परिणाम में देरी विश्वविद्यालय प्रशासन जान बूझकर कर रहा है, जिससे अपने चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचा सके। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि मेरिट वाले छात्र-छात्राओं का गला घोटा जा सके। छात्रनेता राहुल पटेल व मो मसूद अंसारी ने कहा यदि रिजल्ट जल्दी घोषित नहीं किया जाता तो आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। छात्र नेता दुर्गेश मुरारी व हरिकेश कुमार हैरी ने कहा यह सत्र बीतने वाला है अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ। इससे शोधार्थियों को अभूतपूर्व संकट आ सकता है।
उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने मारी बाजी
इविवि की अपेक्षा उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने देरी से पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराई थी। वहां का परिणाम काफी पहले ही जारी कर दिया गया। यही नहीं प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई। दूसरे चरण के तहत आठ मार्च से वहां इंटरव्यू भी कराए जाएंगे। ऐसे में छात्रों का सवाल उठाना भी लाजिमी है।
इनका भी मिला समर्थन
इस मौके पर जिया कोनैन रिजवी, जितेंद्र धनराज, नवनीत यादव, आनंद सांसद, आशीष अतरौलिया, अभिषेक द्विवेदी, सुधीर यादव, सत्येंद्र यादव, प्रकाश सिंह, यशवंत यादव, सुजीत मल्ल, सुनील पटेल, कर्नल मिश्र, मो.आमिर, आदित्य यादव, अभिषेक यादव, गोलू पासवान, दीपक पटेल, उत्तम यादव, अंकित परिहार, अजय पांडेय, आशीष पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।