सरस्वती की आराधना कर आस्थावानों ने लगाई पुण्य डुबकी, लोगों ने बताई ये बात

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) मां सरस्वती की वंदना के दिन यानी बसंत पंचमी पर मंगलवार को संगम में आस्थावानों का अपार रेला जुटा। संगम पर अदृश्य मां सरस्वती की आराधना करके श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। पूजन, स्नान और दान करके पुण्य अर्जित किया। शाम तक श्रद्धालु संगम पहुंचते रहे। मां सरस्वती की आराधना के पर्व पर बहुतेरे श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण किए हुए संगम पर दिखे।

माघ मेले के चौथे प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी पर भोर से ही श्रद्धालु संगम और आसपास के घाटों पर जुटने लगे। सिर पर गठरी और मन में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में स्नान की आस लिए श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे। शहर की सड़कें हो या फिर मेले का हर प्रवेशद्वार इस प्रमुख स्नान पर्व पर हजारों आस्थावानों का काफिला दिखा। प्रशासन का अनुमान है कि शाम तक 15 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

मेले में भीड़ बढ़ने के साथ डायवर्जन भी लागू कराया गया, जिससे कुछ देर के लिए लोग परेशान हुए लेकिन संगम पर स्नान करके उनकी थकान दूर हो गई। सुबह पांच बजे से संगम पर श्रद्धालु उमड़ पड़े। दिन चढ़ने के साथ भीड़ भी बढ़ती रही। मेले में प्रवेश करने वालों को काली मार्ग, संगम अपर मार्ग से प्रवेश दिया गया।

वहीं, अक्षयवट मार्ग व त्रिवेणी मार्ग से लोगों को मेले से बाहर निकलने का रास्ता दिया गया। आईजी केपी सिंह, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एडीएम सिटी एके कनौजिया, मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी, मेला प्रबंधक विवेक शुक्ला सहित सभी अधिकारी पूरे दिन भ्रमण करते रहे। सेक्टर एक में जहां मजिस्ट्रेट अश्वनी सिंह, सेक्टर दो में मजिस्ट्रेट इंद्रजीत यादव ने मोर्चा संभाला।