(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्य प्रदेश द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHO) के पदों और कम्युनिटी हेल्थ में 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी से प्रारंभ है। आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख आज, 17 फरवरी, 2021 को है। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे में, जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल पोर्टल, sams.co.in पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन अप्लाई कर दें।
बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 3570 रिक्त पद भरे जाने हैं। जिनमें सीधी भर्ती के तहत कुल 1890 पद व 6 महीने के लिए कम्युनिटी हेल्थ ट्रेनिंग में सर्टिफिकेट के लिए 1680 सीट शामिल हैं। आधिकारिक वेबसाइट, nhmmp.gov.in पर लॉगइन कर उम्मीदवार डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट के लिए: बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग / जीएनएम / बीएएमएस।
सीधी भर्ती (CHO) के लिए: बीएससी नर्सिंग के साथ कम्युनिटी हेल्थ में इंटिग्रेटेड करिकुलम। अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 फरवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी।
सैलरी
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर चयन किए गए उम्मीदवार 25,000 प्रति माह सैलरी प्राप्त करेंगे। वहीं, प्रशिक्षण / इंटर्नशिप अवधि के समाप्त होने पर 15,000 रुपये प्रति माह प्रदर्शन आधारित इंसेंटिव दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।