कानपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में घाटमपुर के भीतरगांव विकास खंड क्षेत्र के गुगुरा गांव में रिंद नदी के ऊपर बने प्राचीन घटवारे बाबा टीले में अज्ञात लोगों ने खजाने के लालच में फावड़े से रातभर खुदाई की।
खुदाई करने वालों ने दो अलग-अलग गहरे सुरंगनुमा गड्ढे बनाए हैं। शनिवार दोपहर बकरी चरा रहे लड़कों ने टीले के अंदर गहरे गड्ढे देखकर शाम को घर पहुंच ग्रामीणों को जानकारी दी। भीतरगांव पुलिस ने जानकारी होने से इंकार किया है।
भीतरगांव विकास खंड क्षेत्र के गुगुरा गांव किनारे से रिंद नदी बहती है। नदी के ऊपर तकरीबन आधा किमी लंबा और पचास फीट ऊंचा अति प्राचीन टीला है। इस टीले में बारिश के समय में अक्सर कौड़ी, प्राचीन चित्रण वाले सिक्के, मिट्टी के छोटे बड़े पके उकरे हुए चित्र वाले बर्तन मिलते रहते हैं।
टीले के चारों ओर ककई ईंट वाली मोटी मोटी दीवारें भी दिखती हैं। इस समय टीला चारों ओर से झाड़ियों से घिरा हुआ है। इसी में ग्रामीण बकरियां चराने वाले जाते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि खोदे गये गड्डों के पास पूजा पाठ भी किया गया था। जिससे अनुमान है कि खजाने के लालच में खुदाई की गई है। भीतरगांव चौकी प्रभारी राजेश बाजपेई ने ऐसी जानकारी से इंकार किया है।