तीन से पांच दिनों में बंद हो सकती है यमुना किनारे का रोड, एक ​म​हीने तक चलेगा कार्य

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com)  ट्रेफिक की समस्या से दो चार होने के लिए तैयार हो जाएं। शहर की व्यस्त रहने वाली यमुना किनारा रोड पर आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। तीन से पांच दिनों के भीतर यमुना किनारा रोड की एक लेन बंद होने जा रही है। यह तीस दिनों तक बंद रहेगी। पहले चरण में जीवनी मंडी पुलिस चौकी से आंबेडकर पुल तक 1200 एमएम की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। सात मीटर गहरी पाइप लाइन बिछेगी। एक लेन से होकर दोनों तरफ का ट्रैफिक गुजरेगा। भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 143 करोड़ रुपये से ताजगंज व उसके आसपास के नौ वार्डों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इससे चौबीस घंटे जलापूर्ति हो सकेगी। यह लाइन जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से पुरानी मंडी चौराहा के समीप तक बिछेगी। स्मार्ट सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि वाटरवर्क्स से पुलिस चौकी और पुरानी मंडी चौराहा से शाहजहां पार्क के गेट तक पाइप लाइन बिछ चुकी है। लाइन की टेस्टिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में आंबेडकर पुल से शाहजहां पार्क के गेट तक पाइप लाइन बिछेगी।

जीवनी मंडी रोड पर एक माह पूर्व 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछी है। एलआइसी बिल्डिंग के सामने पाइप लाइन रोड से ऊंची बिछ गई है। इससे रोड के निर्माण में दिक्कत आ रही है। आगरा स्मार्ट सिटी प्रशासन जल्द ही तीस मीटर की लाइन को फिर से बिछाएगा। इसके चलते सप्ताह भर तक जीवनी मंडी रोड को बंद रहेगी। रोड कब बंद होगी, इसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।